सरस्वती विद्या मंदिर में दीक्षांत समारोह
सरस्वती विद्या मंदिर, शिवाजी नगर, भोपाल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी १२वीं के भैया / बहिनों का दीक्षांत समारोह संपन्न किया गया | इस अवसर पर भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी श्री नितिन सक्सेना, विद्या भारती के विभाग समन्वयक श्री गुरुचरण गौड़, भोपाल - विभाग, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राघवेंद्र गौतम, सचिव श्री क्षत्रवीर सिंह राठौर, सह सचिव श्री आशीष भारती, कोषाध्यक्ष श्री पीयूषपाणि शर्मा एवं प्राचार्य श्री शिवराज सिंह चौधरी जी उपस्थित रहे | माननीय अतिथियों ने भैया / बहिनों को आशीर्वचन कहे और अपना मार्गदर्शन प्रदान किया |